प्रतिकूल मौसम व प्राकृतिक आपदाओं से बागवानी फसलों के होने वाले नुकसान की भरपाई हेतु "मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना" की सौगत पर नव वर्ष के शुभ अवसर पर सीएम आवास चंडीगढ़ में माननीय मुख्यमंत्री जी को प्रदेश से आए बागवानी किसानों ने आभार जाताया। इस मौके पर श्री जय प्रकाश दलाल, कृषि मंत्री, हरियाणा, श्री दिवेन्दर सिंह एसीएस, कृषि विभाग, डॉ अर्जुन सिंह सैनी, महानिदेशक, उद्यान, डॉ रणवीर सिंह, सयुक्त निदेशक उद्यान, डॉ मनोज कुमार, सयुक्त निदेशक उद्यान, व डॉ मोहिंदर सिंह, उप निदेशक उद्यान, सहित अन्य अधिकारीगण व किसान मौजूद थे|
(Do Follow us on Facebook & Twitter)